



उपायुक्त आर.के. गौतम ने कहा कि इलैक्ट्रिकल व्हीकल की चार्जिंग के लिये हैवी डियुटी चार्जिंग स्टेशन के निर्माण के लिए सरकार की ओर से परिवहन विभाग को वांछित भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने जिला के सभी एस.डी.एम. को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में हैवी डियुटी चार्जिंग स्टेशन के निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि का चयन कर परिवहन विभाग के नाम भूमि स्थानांतरित करने का मामला तुरंत उपायुक्त कार्यालय को प्रेषित करें।