



भाजपा के प्रति कार्यकर्ताओं में उत्साह को देखते हुए पार्टी ने घिन्नीघाड़ क्षेत्र के लिए सेंटर प्वाइंट ढंगयार में खोला चुनाव कार्यालय
कार्यकर्ता बोले इस बार रिवाज बदलेगा, घिन्नीघाड़ से भाजपा को दिलाएंगे भारी बढ़त
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
चुनाव की तारिख जिस तरह नजदीक आ रही है उसी तरह सभी राजनीतिक दलों ने अपना चुनाव प्रचार जोरशोर से शुरू कर दिया है। भाजपा इस चुनाव ने रिवाज बदलने की तैयारी में है। भाजपा ने जगह जगह अपने चुनाव कार्यालय खोलें हैं। केवल पच्छाद विधानसभा क्षेत्र का घिन्नीघाड़ क्षेत्र रहता था वहां भी पार्टी ने कार्यकर्ताओं की मांग पर शुक्रवार को चुनाव कार्यालय ढंगयार में खोल दिया है। इस कार्यालय का जॉन अध्यक्ष गोविन्द पराशर ने विधिवत चु5कार्यालय का शुभारंभ किया ओर लड्डू बांटे।
जॉन अध्यक्ष ने कहा कि यहां के कार्यकर्ताओं को नैनाटिक्कर से चुनाव सामग्री लानी होती थी जिसको देखते हुए इस क्षेत्र के लिये कार्यकर्त्ताओं की मांग पर सेन्टर प्वाइंट ढंगयार में पार्टी ने चुनाव कार्यालय खोल दिया है।
इस मौके पर बूथ अध्यक्ष चुखड़ ढंगयार बलबीर ठाकुर, प्रताप ठाकुर पूर्व बूथ अध्यक्ष, प्रेम ठाकुर पन्ना प्रमुख, लीला दत्त, मदन लाल, सुरेश कुमार,दीना नाथ समेत कई लोग मौजूद रहे।