



समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
भारतीय रिजर्ब बैंक (RBI) शिमला के तत्वाधान में UCO बैंक द्वारा संचालित तथा अरावली संगठन के सहयोग से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। वित्तीय साक्षरता केंद्र पच्छाद द्वारा इस शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत शीना में आयोजित किया गया।
शिविर में उपस्तिथ लोगो को वितीय साक्षरता एवं बैंक सम्बन्धी योजनाओ के बारे में अवगत करवाया गया। शिविर में केंद्र प्रायोजित योजनाओ के बारे में भी अवगत करवाया गया।
इस शिविर में वित्तीय साक्षरता केंद्र पच्छाद के केंद्र प्रबंधक भविष्य चौहान ने उपस्थित लोगों को वित्तीय साक्षरता के बारे विस्तृत जानकारी दी। भविष्य चौहान ने बताया कि शिविर में 15 लोंगों के बैंक खाते भी खोले गए। इसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना से लोंगों को जोड़ा गया।
इस शिविर में यूको बैंक नैना टिक्कर की शाखा प्रबंधक मेनका शर्मा, ग्राम पंचायत प्रधान सुशिता देवी समेत दर्जनों लोंगों भी उपस्थित रही l