



“स्माइल यू बिकॉज़ यू आर इन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराहां” के थीम को मध्यनजर रखते हुए विद्यालय के माहौल को खुशनुमा व पढ़ाई के अनुकूल बनाने के लिये जगह जगह लगाए गये है पोस्टर,
पच्छाद का एक मात्र राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां में कक्षा 6 व 9 में नये स्त्र के लिये क्षेत्र की छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ पहुंच रही हैं एडमिशन लेने,
नये स्त्र के लिये कक्षा 6 व 9 के क्लासरूम को विशेष प्रकार से सजाया गया है व छात्राओं के लिये विशेष भोज का किया जा रहा है आयोजन
छात्राओं को आकर्षक उपहार भी किये जा रहे है भेंट,
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
आपने शादी व् पार्टी में मेहमानों का स्वागत करते तो सभी को देखा है लेकिन यहाँ एक नये अंदाज में गर्ल्स स्कुल में नई एडमिशन ले रही छात्राओं का स्वागत करते हुए शायद नही होगा। जी हाँ यह सब नये अंदाज की एडमिशन और कहीं नही बल्कि उपमंडल पच्छाद के मुख्यालय स्तिथ सराहाँ में इकलोता राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां है जहाँ नए शिक्षा सत्र प्रारम्भ होने के साथ कक्षा 6 व 9 में नये सत्र के लिये एडमिशन लेने आ रही छात्राओं का स्वागत ही नहीं बल्कि उपहार भी भेंट किये जा रहे हैं। स्कुल प्रबंधन के इस प्रयास की हर कोई तारीफ कर रहा है।
बता दें कि नए सत्र में प्रवेश के लिये स्कुल का पूरा स्टाफ छात्राओं व अभिभावकों के इस्तकबाल में खड़ा है व नई छात्राओं को उचित मार्गदर्शन प्रदान व आशीर्वाद प्रदान कर रहा है। विद्यालय के माहौल को सौहार्दपूर्ण बनाने के लिये कक्षा 6 व 9 के क्लासरूम को विशेष प्रकार से सजाया गया है व छात्राओं के लिये विशेष भोज का आयोजन किया व छात्राओं को आकर्षक उपहार भी भेंट किये गये। यही नही विद्यालय के माहौल को खुशनुमा व पढ़ाई के अनुकूल बनाने के लिये”” स्माइल यू बिकॉज़ यू आर इन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराहां “”के थीम को मध्यनजर रखते हुए जगह जगह पोस्टर लगाए गये है।
गौर हो कि यह विद्यालय क्षेत्र का एकमात्र कन्याओं का विद्यालय है यहाँ पर हिंदी व इंग्लिश दोनों माध्यम से कन्याओं को शिक्षा प्रदान की जाती है। इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर चुकी छात्राएं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी योग्यता का लोहा मनवा चुकी है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस विद्यालय का पूरा स्टाफ व विद्यालय की एसएमसी के सदस्य लगातार प्रयासरत है।
जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता भट्टी ने बताया कि अभी तक इस विद्यालय में 180 छात्राएं अध्ययन कर रही है। सत्र के पहले दिन ही 18 छात्राओं ने एडमिशन ली और यह प्रक्रिया अभी जारी है। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि स्कुल में सुगम व् सरलता से बच्चियां अपनी पढाई कर सकें ताकि उनका यह प्रयास ओरों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन सके।