



आयुष ने 94.85% अंकों के साथ किया स्कूल में टॉप
कनिका एवं हर्षिता ने पाई दूसरी व तीसरी पोजिशन
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
उपमंडल पच्छाद के सराहां स्थित एसवीएन पब्लिक हाई स्कूल का 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर स्कूल का नाम चमकाया है।
स्कूल के विद्यार्थी आयुष ठाकुर ने 94.85 फीसदी अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया जबकि कनिका शर्मा ने 94.28% अंकों के साथ दूसरा व 93.42% अंक लेकर हर्षिता चौहान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा स्कूल की दर्शिका बाछल ने 92.28 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा व 90.72 प्रतिशत अंकों के साथ गोरेश ने पांचवां स्थान पाया।
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें बेटियों ने टॉप कर बाजी मारी है।
एसवीएन हाई स्कूल के प्रबंधक एमपी नेहरू ने बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा है। इस बार 28 विद्यार्थियों ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा दी जिसमें 20 बच्चे 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर उतीर्ण हुए हैं।
उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रिंसीपल डॉ रागिनी नेहरू भटनागर ने इसे बच्चों की मेहनत व लगन का परिणाम बताया। उन्होंने विद्यार्थियों व स्टाफ के साथ साथ अभिभावकों को भी बधाई दी है।