



समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
महिला एवम बाल विकास हिमाचल प्रदेश के अधीन बाल विकास परियोजना अधिकारी,पच्छाद जिला सिरमौर द्वारा उपमंडलाधिकारी,पच्छाद डॉ संजीव धीमान की अध्यक्षता में उपमंडलाधिकारी सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में सराहा स्थित कार्यालय अध्यक्षों एवम कर्मचारियों ने भाग लिया। सर्वप्रथम उपमंडलाधिकारी ने महिला एवम बाल विकास के द्वारा एकीकृत बाल विकास सेवाओं की समीक्षा की।। उनके द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी पच्छाद दीपक चौहान द्वारा बच्चों एवम महिलाओं को 162 आंगनवाड़ी केंद्रों के मध्यम से प्रदान की जा रही सेवाओं पर संतोष व्यक्त किया।
उन्होंने निर्देश दिए की कोई भी लाभार्थी विभागीय योजनाओं से वंचित न रहे।उन्होंने महिलाओं के हित में संचालित योजनाओं जैसे मुखमंत्री कन्यादान योजना,मुख्यमंत्री शगुन योजना,मदर टेरेसा योजना,विधवा पुनर्विवाह योजना,प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के समस्त पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए चिन्हित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पोषण अभियान के अंतर्गत सभी बच्चों के जांच व पहचान करने के लिए नियमित रूप से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मध्यम से गृह भ्रमण करने हेतु निर्देश दिए ताकि बच्चों में कुपोषण, बोनेपन, पतलापन,एनीमिया की पहचान हो सके तथा उनके स्वास्थ्य जांच हेतु चिकित्सा अधिकारियों को प्रस्तुत किया जा सके।
डॉ धीमान ने अति कुपोषित एवम अल्पकुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य जांच हेतु दिनांक 12/4/2023 को इस क्षेत्र के निकटम PHC और सामुदायिक स्वस्थ केंद्रों में विशेष कैंप के आयोजन हेतु बैठक में उपस्थित चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए।
इसी क्रम में दिनांक 20/3/2023 से 3/4/2023 तक किए जा रहे पोषण पखवाड़े में समस्त अनुषंगी विभागों के आपसी सामंजस्य से क्षेत्र के लोगों को मोटे अनाज जैसे बाजरा,ज्वार,रागी, कोदे के उत्पादन एवम अपने पोषाहार में मोटे अनाज को सम्मिलित करने हेतु व्यापक प्रचार एवम प्रसार करने हेतु आह्वाहन किया ताकि कुपोषण जैसी समस्या को दूर किया जा सके। बैठक में मोटे अनाज के उपयोग एवम इसके लाभ बारे चर्चा की गई।