



जिला परियोजना अधिकारी सहित प्रिंसीपल एवं स्टाफ ने पौधारोपण में लिया भाग, स्कूली बच्चे घरों में रोपेंगे 250 पौधे
समाचार दृष्टि ब्यूरो /नारग
हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद ने प्रदेश भर पौधरोपण का अभियान चलाया है जिसका विषय है “एक पेड़ मेरे स्कूल के नाम”। इस अभियान की शुरुआत 4 अगस्त को की गई जो 15 अगस्त तक निरन्तर चलता रहेगा। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नरग ने अभियान की शुरूआत करते हुए 50 पौधों को रोपित किया। जबकि 250 पौधे विद्यार्थियों द्वारा अपने घर पर लगाया जाएगा। 4 अगस्त को पलाश इको क्लब ने नारग स्कूल परिसर में पौधारोपण कर इस अभियान कि शुरुआत की।
इस पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर जिला परियोजना अधिकारी ऋषिपाल शर्मा ने शिरकत की। प्रिंसिपल रोहित वर्मा ने बताया कि ‘एक पेड़ मेरे स्कूल के नाम’ अभियान के तहत स्कूल को वन विभाग की कुज्जी स्थित नर्सरी से 250 पौधे उपलब्ध करवाए गए हैं। इसमें से लगभग 50 पौधे स्कूल परिसर में रोपे गए जबकि बाकी के पौधे विद्यार्थियों को घर पर रोपने के लिए दिए गए हैं।
इस अवसर पर अनुभाग अधिकारी अनिल चौहान डाइट नाहन, प्रधानाचार्य रा.आ.व.मा. वि नारग रोहित वर्मा, बी.ई.ओ प्रेम दत्त, सी.एच.टी जितेंद्र पवार, बीआरसीसी सोमदत्त तोमर, इको क्लब प्रभारी पूजा चौहान, विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।