



कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी वर्गो के कल्याण के साथ-साथ विशेषकर महिलाओं के उत्थान के लिए अनेकों कार्यक्रम चला रखें है जिससे आज महिलाएं आत्मनिर्भर, सशक्त व सुरक्षित बनी हैं
समाचार दृष्टि ब्यूरो/पांवटा साहिब
ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने पांवटा साहिब के अमरकोट में दो स्वयं सहायता समूहों को पत्तल बनाने वाली मशीन प्रदान कर अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं की आय सृद्वढ करने के उद्देश्य से स्वयं सहायता समूहों को मात्र एक प्रतिशत दर पर ऋण उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी वर्गो के कल्याण के साथ-साथ विशेषकर महिलाओं के उत्थान के लिए अनेकों कार्यक्रम चला रखें है जिससे आज महिलाएं आत्मनिर्भर, सशक्त व सुरक्षित बनी हैं।
इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में अंडर-14 छात्र खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न खेलो में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
ऊर्जा मंत्री राजकीय महाविद्यालय भरली में आयोजित विदाई समारोह तथा ग्राम पंचायत सालवाला में हो रही कुश्ती दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने ग्राम पंचायत भुंगरनी के पंचायत घर का शिलान्यास करने के उपरान्त जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में किसानों की सुविधा के लिए 7 इंच के 416 ट्यूबवेल लगाए गए हैं जबकि पिछली सरकार के कार्यकाल में केवल 15 ट्यूबवेल ही लगाए गए थे। उन्होने कहा कि किसानों को केवल 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है तथा बिजली के कनेक्शन भी मुफ्त में लगाए जा रहे है।
इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, ए.पी.एम.सी. अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पांवटा साहिब चरणजीत चौधरी, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र चौधरी, सचिव ओबीसी मोर्चा हिमाचल प्रदेश सुभाष चौधरी, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष शिवानी वर्मा, अध्यक्ष किसान मोर्चा मोहन सहोता, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक शमशाद अली, महामंत्री भाजपा राकेश महरालू, परियोजना निदेशक आत्मा डॉ साहिब सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।