



जिला सिरमौर सीमा प्रेमनगर से सराहां तक जगह जगह हुआ उद्योगमंत्री का स्वागत
बाग पशोग पंचायत सहित एनएसयूआई व कर्मचारी संगठनों ने किया उद्योग मंत्री का स्वागत,
एनएसयूआई ने उठाया मॉडल डिग्री कॉलेज सराहां का मुद्दा-मांगी सुविधाएं
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार में काबीना मंत्री बने शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान आज पहली बार अपने गृह जिला पहुंचे। मंत्री बनने के बाद उनका यह पहला सिरमौर दौरा है। पच्छाद के नेताओं ने सोलन – सिरमौर सीमा पर प्रेमनगर पहुंचकर उनका स्वागत किया गया।
कर्मचारी संगठन से जुड़े नेताओं ने उद्योग मंत्री को गुलदस्ता भेंटकर ओपीएस बहाली के लिए उद्योग मंत्री का आभार जताया। इस अवसर पर कर्मचारी नेता नरवीर शर्मा, नरेश परमार, प्रेम पाल, रतन सिंह, डॉ सचिन, अशोक कुमार, योगीन्द्र सिंह आदि मौजूद थे। उन्होंने कहा कि जल्दी ही कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर आभार जताएगा।
वहीं बाग पशोग पंचायत में उद्योग मंत्री के स्वागत के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पंचायत प्रधान राजेश्वरी शर्मा, पूर्व प्रधान विजय कांत शर्म व धरोटी पंचायत प्रधान कमलेश शर्मा की अगुवाई में स्थानीय लोगों ने उद्योग मंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने अपने विचार भी रखे। उन्होंने सरकार के कार्यों एवं योजनाओं से लोगों को अवगत करवाया।
इस मौके पर एनएसयूआई इकाई सराहां ने उद्योग मंत्री के समक्ष मॉडल डिग्री कॉलेज सराहां का मुद्दा उठाया। उद्योग मंत्री को सौंपे ज्ञापन में सराहां इकाई ने कॉलेज में स्टाफ और अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने की गुहार लगाई। जिसमें कहा गया है कि अभी तक इस कॉलेज में शारीरिक शिक्षा विषय ही नहीं है नतीजतन यहां खेल गतिविधियां संचालित नहीं हो पा रही हैं। यही नहीं कॉलेज में खेल मैदान भी नहीं है।
परिसर अध्यक्ष निहित ठाकुर व महासचिव विवेक गौतम ने पूरी टीम के साथ उद्योग मंत्री से मुलाकात की ओर उन्हें कॉलेज की समस्याओं से अवगत करवाया।
उन्होंने कहा कि वार्षिक परीक्षाएं बेहद नजदीक हैं लेकिन कॉलेज में अंग्रेजी, संगीत और इतिहास विषय के शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं। इससे यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों की पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ रहा है। उन्होंने सराहां कॉलेज में स्टाफ सहित मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने का आग्रह भी किया है।