



मुख्यमंत्री पुष्कर धामी बोले डबल इंजन का मतलब है “एक भारत श्रेष्ठ भारत”
सैंकड़ो भाजपा समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप के पक्ष में की चुनावी रैली
समाचार दृष्टि ब्यूरो/नैनाटिककर
उत्तराखंड हो या हिमाचल यहाँ कांग्रेस का लम्बे समय शासन रहा है और इन्होने कभी भी हिमालयन राज्यों को कोई भी पहचान नहीं दिलवाई। कभी घोटाले करे कभी आपातकाल लगाया और इनकी पहचान को समाप्त करने का कम किया। यह बात उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के नैनाटिककर में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप के पक्ष में चुनाव रैली में भाग लिया और भाजपा को वोट देकर हिमाचल में फिर से भाजपा सरकार बनाकर डबल इंजन लगाने कि बात कही।
धामी ने उपस्थित जनता को कहा कि जितने भी लोग यहाँ आये हुए हैं वह सभी प्रत्याशी रीना कश्यप के पक्ष में चुनाव प्रचार अभी से ही तेज दें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में रिवाज बदला है अब हिमाचल में रिवाज बदलेगा और यह तभी संभव होगा जब आप सभी भाजपा को अपना वोट देकर जिताएंगे। प्रदेश की भाजपा सरकार ने यहाँ इन पाँच सालों में तभी इतना विकास कराया क्योंकि यहाँ डबल इंजन ने कार्य किया है। धामी ने खा कि उत्तराखंड ने रिवाज बदला है अब रिवाज बदलने कि बारी तुम्हारी है इसलिए भाजपा को वोट दो और मोदी के हाथ मजबूत करो।
वही भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप ने कोरोना काल का हवाला देते हुए कहा कि मैं जनता की पूरी सेवा समय के अभाव के कारण नहीं कर पाई हूं। मुझे इन तीन सालों में केवल 6 महीने ही पूरी तरह आपकी सेवा करने को मिले जिसमे मैंने पूरी ईमानदारी से यहाँ का विकास करने कि कोशिश की है। आप लोगो का मुझे वोट रूपी आशीर्वाद चाहिए ताकि मैं इस विकास कार्य के रथ को आगे ले जा सकूँ। इस जनसभा में सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया।
बता दें कि इया बार किसी भी राजनीतिक दल के लिए जीत की राह आसान नहीं होगी। क्योंकि कांग्रेस ने जहां नए प्रत्याशी के रूप में दयाल प्यारी को मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस के बागी नेता गंगूराम मुसाफिर भी चुनाव प्रचार में कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं। वहीँ स्वर्ण हितेषी राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी ने भी कड़ी टक्कर का मन बनाते हुए पूरी निष्ठां से मैदान में उतरी हुई है।