



पत्रकार वार्ता में बोले मुसाफिर पंचायतों में जो मनरेगा योजना के तहत कार्य चल रहे हैं उसमें भारी मात्रा में हो रहा है भ्रष्टाचार
कहा कि मनरेगा कार्यों में मशीनों का किया जा रहा है प्रयोग, साथ ही बनाए जा रहे हैं फर्जी मस्टररोल
समाचार दृष्टि ब्यूरो /सराहां
जय आजाद जय पच्छाद दल की मासिक बैठक मंडल अध्यक्ष बेलीराम शर्मा की अध्यक्षता में आज सराहां में संपन्न हुई। बैठक में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर ने सबसे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह व रानी प्रतिभा सिंह का धन्यवाद किया जिन्होंने कार्यकर्ताओं को शिमला में मिलने का मौका दिया व उनकी पच्छाद में विकास के विषय को लेकर चर्चा सुनी।
गंगूराम मुसाफिर ने कहा कि आज पच्छाद विकास की दृष्टि से काफी पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर सड़कों की खस्ता हालत है व कई क्षेत्रों में पेय जल की समस्या का आना शुरू हो गया है। जिसको लेकर आज बैठक में भी इस विषय पर गंभीरता से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह प्रदेश सरकार के समक्ष इस समस्या को रखेंगे।
पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि पंचायतों में जो मनरेगा योजना के तहत कार्य चल रहे हैं उसमें भारी मात्रा में भ्रष्टाचार हुआ है उन्होंने कहा कि मनरेगा कार्यों में मशीनों का दुरुपयोग किया जा रहा है साथ ही फर्जी मस्टररोल बनाए जा रहे हैं। जिसको लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री व पंचायती राज मंत्री के समक्ष भी इस विषय को रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायतों में जो हाल ही में अमृत सरोवर तालाब निर्माण किए गए हैं उसमें भी भारी धांधली हुई है इन कार्यों की जहां गुणवत्ता में भारी कमियां है वही कार्यों को लेकर भी भारी मात्रा में अनियमितताएं बरती गई है। जिसकी उच्च स्तरीय जाँच होनी चाहिए ।
इस मौके पर देवेंद्र शास्त्री,बेलीराम शर्मा, उषा तोमर, इंदिरा कश्यप, सूर्यकांत सेवल, धर्म सिंह पुंडीर, मोहनी ठाकुर, राजेश ठाकुर, सुधीर ठाकुर, करण सिंह, पूर्ण सिंह, सुरेंद्र सिंह, ज्ञान गौतम,श्यामलाल फरमाहे व सूरत राम रवाल समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।