



मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत विकास खंड पच्छाद की खंड स्तर पर सभी पंचायतों के 261 राजस्व गांव की मिट्टी को तांबे के कलश में डालकर नेहरू युवा केन्द्र से आए युवकों को सौंपा
समाचार दृष्टी ब्यूरो/सराहां
भारत सरकार से प्राप्त निर्देश अनुसार आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत अगस्त माह में मेरी माटी मेरा देश अभियान के सफल आयोजन हेतु विकास खण्ड पच्छाद की समस्त ग्राम पंचायतों में विभिन्न गतिविधियों को आयोजित किया गया।
जानकारी देते हुए बीडीओ पच्छाद रमेश शर्मा ने बताया कि 09 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक बिकास खंड की हर पंचायत में वसुधा वाटिका के तहत पोधरोपण का कार्य किया गया जिसमें प्रति पंचायत 75 पौधे सार्वजनिक स्थान/पंचायत/वन भूमि पर रोपे गए। उन्होंने बताया कि 13 तारीख को देश के लिए शहादत पर जान देने वाले वीर सैनिकों के सम्मान में शिलाफल्कम स्थापित कर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर तिरंगा फहरा कर राष्ट्रगान गाकर देश प्रेम का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में सभी पंचायतों ने बड़ चढ़ कर भाग लिया।
इसी कार्यक्रम के तहत 20 अगस्त को खण्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जिसकी अध्यक्षता रमेश शर्मा खण्ड विकास अधिकारी पच्छाद द्वारा की गई। इस अवसर पर सराहा पंचायत के उप प्रधान, नव युवक मण्डल, युवा सेवाओं के स्वयं सेवी तथा विकास खण्ड कार्यालय के कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
खंड स्तर पर सभी पंचायतों के 261 राजस्व गांव की मिट्टी को तांबे के कलश में डालकर नेहरू युवा केन्द्र से आए युवकों को सौंपा गया तथा पौधारोपण गतिविधि उपरान्त भारत देश को वर्ष 2047 तक निरन्तर प्रगतिशील बनाए जाने हेतु प्रण प्रतिज्ञा ली गई।