



सराहां में वामन भगवान नवनिर्मित मंदिर में किया गया हवन का आयोजन
समाचार दृष्टि ब्यूरो / सराहां
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध 3 दिवसीय राज्य स्तरीय श्रीवामन द्वादशी सराहां मेले का शुभारंभ बुधवार को उपायुक्त सिरमौर करेंगे। उपायुक्त पूजा अर्चना कर भगवन वामन व शिरगुल देवता कि पालकी को कंदा देकर मेले का शुभारम्भ करेंगे और पुरे बाजार में शोभा यात्रा में शिरकत कर एतिहासिक शिरगुल तालाब में नौका विहार स्थल पर भाग लेंगे। वन्ही इस बार करीब 9 झांकियां भी शोभा यात्रा में हिस्सा लेंगी।
वहीँ मंगलवार को सराहां शिरगुल तलाब के किनारे नवनिर्मित श्रीवामन भगवान मंदिर में हवन का आयोजन किया गया। सोमवार को नवनिर्मित मंदिर में श्रीवामन भगवान की प्रतिमा स्थापित की गई थी। जिसके बाद मंगलवार को श्रीवामन द्वादशी मेला कमेटी, एसडीएम पच्छाद डॉक्टर संजीव धीमान, व्यापार मंडल के सदस्य व स्थानीय ग्रामीणों ने हवन में भाग लिया। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया