समाचार दृष्टि ब्यूरो/नाहन
उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान 18 मई से 20 मई तक सिरमौर जिला के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान उद्योग मंत्री जहां जन-समस्याएं सुनेंगे वहीं कालाआम में चैंबर आफ कॉमर्स की बैठक में भाग लेने के अलावा पांवटा साहिब में आयोजित होने वाले बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी प्रदान की है।
उन्होंने बताया कि उद्योग मंत्री 18 मई को दोपहर एक बजे नाहन में जन समस्याएं सुनेंगे। इसके पश्चात सायं 3 बजे कालाआम में चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में भाग लेंगे।
हर्षवर्धन चौहान 19 मई को प्रातः 9.30 बजे सतौन में, 11 बजे कफोटा में और दोपहर 12.45 बजे जाखना में जन-समस्याएं सुनेंगे।
उद्योग मंत्री 20 मई को प्रातः 11 बजे गुरु नानक मिशन स्कूल पांवटा साहिब में हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे।