राज्यपाल ने लेडी गवर्नर सहित माता रेणुका जी मंदिर में पूजा अर्चना की
श्री रेणुका झील की परिक्रमा और डैम साइट का किया निरीक्षण
समाचार दृष्टि ब्यूरो/नाहन,
राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल आज अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान सिरमौर जिले के विख्यात धार्मिक स्थल श्री रेणुका जी पहुंचे। लेडी गवर्नर श्रीमती जानकी शुक्ल भी उनके साथ थीं। चौरी की धार स्थित बिरला हेलीपेड पहुंचने पर सिरमौर के उपायुक्त श्री सुमित खिमटा ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बनने के पश्चात् यह उनका सिरमौर जिले का पहला दौरा है।
राज्यपाल ने विख्यात माता रेणुका जी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की और श्री रेणुका झील की परिक्रमा की। उन्होंने भगवान परशुराम जी के मंदिर में भी माथा टेका। उन्होंने कहा कि न केवल हिमाचल के लोगों के लिए बल्कि पूरे देशवासियों के लिए यह आस्था का केंद्र है। यह पावन स्थल हमारी समृद्ध संस्कृति और उच्च परम्परा के भी दर्शन करवाता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के गांव-गांव में देवी-देवताओं का वास है। जितने उत्सव हिमाचल प्रदेश में मनाये जाते हैं शायद ही भारत के किसी हिस्से में आयोजन होता हो। उन्होंने कहा कि हिमाचल में उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि प्रदेश की संस्कृति को यहां संरक्षित रखा गया है और लोगों का विश्वास इससे जुड़ा है।
बाद में, राज्यपाल ने श्री रेणुका डैम साईट का भी दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों से परियोजना की विस्तृत जानकारी ली और इसकी प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि यह परियोजना पहले बनकर तैयार हो जानी चाहिए थी। लेकिन, अब यह पूरी होने की स्थिति में है। उन्होंने निर्देश दिए कि इसे निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाए ताकि हिमाचल के साथ-साथ अन्य राज्यों को भी इसका लाभ मिल सके।
रेणुका जी के विधायक श्री विनय कुमार, श्री रेणुका जी बांध परियोजना के निदेशक (सिविल)श्री एस.के. चौधरी, महाप्रबंधक आर. के. चौधरी, एस.डी. एम. रजनेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोम दत्त, तहसीलदार राजेंदर ठाकुर, वन अधिकारी वन्य प्राणी श्रीमती अनिता भारद्वाज, डी.एफ.ओ. रेणुका उर्वशी ठाकुर तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।