समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
पच्छाद क्षेत्र की धरोटी पंचायत के आंजटी घाट गांव में राज्य सहकारी बैंक व नाबार्ड के माध्यम से राज्य सहकारी बैंक की शाखा सराहां द्वारा एक दिवसीय वित्तीय जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर में बैंक के कार्यालय सहायक संजीव गौतम व कार्यालय सहायक अनिल कुमार द्वारा बैंक व सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ के बारे में शिविर में पहुंचे लोगों को जानकारी दी।
कार्यालय सहायक संजीव गौतम द्वारा बैंकिंग, एटीएम के प्रयोग, डिजिटल बैंकिंग, कैशलेस ट्रांजैक्शन, सहित केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा बैंकों द्वारा जो किसान बागवानों के लिए योजनाएं चलाई जा रही है उसके बारे में जानकारी दी।उन्होंने सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,अटल पेंशन योजना, केसीसी ऋण,होम लोन,कर लोन व सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर कार्यालय सहायक अनिल कुमार ने भी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर धरोटी पंचायत की प्रधान कमलेश कुमारी व उपप्रधान अनूप कुमार भी मौजूद थे।