समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
विकास खंड पच्छाद की ग्राम पंचायत सराहां के गांव टिक्कर में मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना के अंतर्गत बुनाई सेंटर का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी पच्छाद रमेश शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
खंड विकास अधिकारी रमेश शर्मा ने इस अवसर कहा की यह प्रशिक्षण सेंटर महिलाओं को प्रशिक्षित करने में कारगर साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद यह महिलाएँ अपनी आजीविका कमाने में सक्षम होंगी। रमेश शर्मा ने कहा कि ईन महिलाओं को यदि मार्केटिंग की समस्या आती है तो इन्हें हिम् इरा के तहत प्लेटफार्म दिया जाएगा ताकि इन्हें बाहर से अच्छे दाम मिल सके। उन्होंने कहा इस तरह सेंटर ओर भी चलाये जाएंगे।
प्रशिक्षक हरकिरण कौर ने बताया कि पिछले 3 महीने से इस प्रशिक्षण केंद्र में 5 प्रशिक्षणार्थियों को यह कौशल विकास प्रशिक्षण बुनाई मशीनों द्वारा दिया गया। उन्होंने बताया कि इसमें महिला प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बुनाई, स्वेटर, जुराबे, मफलर तथा बेबी सूट इत्यादि सिखाया गया। महिलाओं के लिए यह प्रशिक्षण काफी लाभप्रद साबित हुआ।
इस अवसर पर महिला समाज शिक्षा आयोजिका इंदिरा जोशी, क्षेत्रीय समन्वयक मेघा गोयल व एमआईएस कार्यालय सहायक दीना वर्मा भी मौजूद रही।