



राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता रदद् होने व जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले में 5 सैनिकों की मौत पर प्रकट किया रोष
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
पच्छाद कॉंग्रेस की मासिक बैठक मण्डल अध्यक्ष जय प्रकाश चौहान जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पच्छाद कॉंग्रेस प्रभारी अजय कँवर व प्रदेश सचिव व पूर्व प्रत्याशी पच्छाद कॉंग्रेस दयाल प्यारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वप्रथम समस्त लोगों ने पूर्व मण्डल अध्यक्ष व वरिष्ठ कॉंग्रेसी नेता मियाँ दुर्गा सिँह व सक्रिय कार्यकर्ता वीरेन्द्र शर्मा के निधन पर शोक प्रकट किया। बैठक में कॉंग्रेस के शीर्ष राष्ट्रीय नेता राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने व जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में सेना के 5 जवानों की मौत पर भी गहरा दुःख व रोष प्रकट किया गया।
बैठक में घिन्नी घाड़ व सराहां जोन की कार्यकारणियां भी गठित की गईं जिसमें रमेश शर्मा घिन्नी घाड़ ज़ोन व भूपेन्द्र ठाकुर को सराहां ज़ोन का अध्यक्ष चुना गया।
पच्छाद कॉंग्रेस के प्रवक्ता व महासचिव हेमंत अत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि मण्डल अध्यक्ष जय प्रकाश चौहान के निर्देशानुसार शीघ्र ही बाकी ज़ोनों की कार्यकारणियों का भी गठन कर लिया जाएगा। बैठक में जहाँ एक ओर चौहान ने समस्त पच्छाद कॉंग्रेस परिवार को एकजुट रहने का आह्वान किया वहीँ दूसरी तरफ़ दयाल प्यारी व अजय कँवर ने समस्त कार्यकर्ताओं को सरकार की जनप्रिय नीतियों को घर घर तक पहुँचाने की अपील की।
बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना की अधिससूचना ज़ारी होने पर भी प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर ज़िला परिषद सदस्य नीलम शर्मा, उपाध्यक्ष विजय शर्मा व कर्म सिँह, संगठन महासचिव प्रदीप कँवर, महासचिव संजीव तोमर, ज़िला ओबीसी कॉंग्रेस के अध्यक्ष सतेंद्र नेहरू, भूपेंद्र ठाकुर, रमेश शर्मा,प्रीतम सिंह, विजेंद्र ठाकुर, विक्रम ठाकुर, यूथ कॉंग्रेस के शीर्ष नेता विकास कँवर, कुलदीप मिन्हास, हिमांशू ठाकुर व भारी सँख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौज़ूद रहे।