उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने महाशिवरात्रि के अवसर पर रखी आधारशिला
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
पच्छाद के आराध्यदेव भुरेश्वर महादेव मन्दिर स्थली पर भगवान शिवजी की 51 फुट ऊँची प्रतिमा बनने जा रही है जिससे इस यह स्थली अब ओर रमणीक हो जाएगी।
महाशिवरात्रि पर्व पर पच्छाद वासियों को बड़ी सौगात मिली है। आराध्य देव भूरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शिव प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसकी ऊंचाई 51 फिट होगी। शनिवार को उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने इसकी आधारशिला रखी।
इससे शिवालिक पर्वतमाला के कवाग्धार की मनोरम पहाड़ी पर स्तिथ इस ऐतिहासिक स्थल का ओर भी अधिक महत्व बढ़ जाएगा। शनिवार को उपायुक्त मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर एसडीएम पच्छाद डॉ संजीव धीमान, मन्दिर कमेटी प्रधान मदन मोहन अत्रि, पंचायत प्रधान राजेश्वरी शर्मा,महंत परमेश्वर दास जी समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।