



समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
उपमंडल पच्छाद मुख्यालय सराहां में भुतपूर्व सैनिक एकता मंच पच्छाद की मासिक बैठक मंच के अध्यक्ष लाल चंद की अध्यक्षता में वीरवार को सम्पन हुई। बैठक में गत दिनों दिवंगत हुए भुतपूर्व सैनिक ओम प्रकाश जी के स्वर्गवास होंने पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक में बताया कि गत दिनों मंच के 10 सदस्यों का एक प्रतिनिधि मंडल शिमला गया जहाँ उन्होंने राज्य सभा के सांसद डॉ सिकंदर कुमार,शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप को ओआरओपी में हुई विसंगतियों को दूर करने के लिये एक ज्ञापन भारतीय जनता पार्टी के शिमला स्थित कार्यालय में दिया।
बैठक में भुतपूर्व सैनिक समुदाय भवन में चल रहे कार्य की प्रगति पर भी चर्चा की गई तथा गत दिनों पच्छाद की विधायक रीना कश्यप द्वारा भवन निर्माण के लिये 2 लाख की राशि देने की घोषणा करने पर उनका आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर हितेन्दर सिंह,भीम सिंह,नरेंद्र सिंह,नरदेव सिंह,मधु सुदन, दया राम,लक्ष्मी सिंह,लेख राज,सुरेंदर मोहन,यशपाल सिंह इत्यादि भुतपूर्व सैनिक बेठक में उपस्थित रहे।