एसडीएम् पच्छाद डॉ संजीव धीमान ने ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों, कर्मचारियों तथा व्यापार मण्डल सदस्य, महिला मण्डल व आंगन बाडी वर्कर को साथ लेकर सराहां बस स्टैंड से कर बाई पास वर्षा शालिका तक इकठ्ठा किया प्लास्टिक
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
उप मण्डल अधिकारी (नागरिक) पच्छाद डॉ संजीव धीमान की अध्यक्षता में प्रातः 11 बजे पंचायत घर सराहां में एकत्रित होकर “प्लास्टिक लाओ, आजीविका कमाओं और पर्यावरण बचाओ “अभियान के उपलक्ष में ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों, कर्मचारियों तथा व्यापार मण्डल सदस्य, महिला मण्डल व आंगन बाडी वर्कर को साथ लेकर सराहां बस स्टैंड से कर बाई पास वर्षा शालिका तक स्वच्छता अभियान का आगाज किया।
अभियान के दौरान लगभग बीस किलो पॉलीथीन/प्लास्टिक एकत्रित किया गया। इसके अलावा राष्ट्रीय मार्ग के साथ लगती सभी ग्राम पंचायतों (बजगा बनाहधिन्नी, सराहां, बागपशोग, नैनाटिक्कर व साधनाघाट) द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाली NH सडक किनारे पड़े पॉलीथीन एवं प्लास्टिक को समस्त पंचायत पदाधिकारी, स्वयं सहायता समूहों, नवयुवक मण्डल, महिला मण्डलो आंगनबाड़ी वर्कर एवं सहायकों तथा आशा वर्कर आदि सभी को शामिल कर सफाई की गई।
जानकारी देते हुए एसडीएम् पच्छाद डॉ संजीव धीमान ने बाते कि एकत्रित किए गए प्लास्टिक को खाली बोतलों में भर कर पोलीब्रिक्स बनाई जानी है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में जुड़े सभी लोगों से समय अन्तराल पर अपने-2 क्षेत्र में सफाई अभियान आयोजित करने की अपील की गई।
इस अभियान को सफल बनाने हेतू खण्ड विकास अधिकारी रमेश शर्मा तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी पच्छाद दीपक चौहान अपने स्टाफ के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहे।