जिला सिरमौर में जो तहसीलें, उप तहसीलें तथा पटवार खाने डीनोटिफाई किये गए हैं उन्हें तुरंत बहाल करने की संघ ने उठाई मांग
सराहाँ स्तिथ पच्छाद उपमंडल में अनाधिकृत रूप से चल रहे रिकोर्डरूम को शीघ्र अधिसूचित करने कि रही मांग
समाचार दृष्टि ब्यूरो/ सराहाँ
पटवार एवं कानूनगो संघ जिला सिरमौर की बैठक सराहाँ में प्रधान भगत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस विशेष बैठक में पटवार कानूनगो संघ की समस्याओं के बारे विस्तृत चर्चा की गई।
इस बैठक में मुख्यरूप से इन मांगों रखा गया जिसमे में की पटवार खानों में ब्रॉड बैंड की सुविधा उपलब्ध करवाये जाने बारे, चौकीदारों के रिक्त पदों को शीघ्र भरे जाने बार तथा पटवारखानों की मुरम्मत तथा उसमे फर्नीचर की व्यवस्था बारे व पटवारियों की पदोन्नति में समय अवधि 6 वर्ष कार्यकाल में अनुबंध अवधि को भी सम्मिलित करने बारे सरकार से मांग उठाने पर चर्चा की गई।
बैठक में कहा गया कि जिला सिरमौर में जो तहसीलें, उप तहसीलें तथा पटवार खाने डीनोटिफाई किये गए हैं उन्हें तुरंत बहाल किया जाये। बैठक में यह भी मांग रखी गयी है कि जो सराहाँ स्तिथ पच्छाद उपमंडल में अनाधिकृत रूप से रिकोर्डरूम चल रहा है उसे अधिसूचित किया जाये। यही नहीं उप मंडलाधिकारी व तहसील कार्यालयों में पटवार चौकीदारों को मुक्त कर मूल पटवार खानों में लगाया जाये।
इस बैठक में सचिव जिला कार्यकारिणी रजनीश शर्मा उप प्रधान, विकास कुमार, राज्य प्रतिनिधि विनोद कुमार राम सिंह, ओमप्रकाश शर्मा व तहसील इकाई के प्रधान मनोज शर्मा, विनोद कुमार, अमर सिंह, राय सिहं, आयुष पुण्डीर, गोपाल सिंह, सतीश कुमार, नरदेव सिंह, पिंकी देवी, ज्योत्सना, प्रतिभा, शीला ठाकुर, मेघा ठाकुर, गुरमीत सिह, सन्दीप कुमार, संजीव कुमार, निगम सिंह व राजेन्द्र भाग लिया