



तीन विकास खंड कि 30 SHG महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण
अब SHG की महिलायें इस एप के जरिये कर पाएंगी ऑन लाईन हर कार्य की एंट्री
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विकास खण्ड पच्छाद में “LOKOS” Application (Lok operating system) के प्रशिक्षण हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खण्ड पच्छाद, विकास खण्ड राजगढ़ व विकास खण्ड सँगड़ाह के प्रति 10 बुक कीपर ने भाग लिया।
इस प्रशिक्षण के दौरान बुक कीवर को LOKOS Training App. डाऊनलोड करवाया गया। इसमें प्रत्येक बुक कीपर को उन्हीं के विकास खण्ड की आईडी बनाकर Loginकरवाया गया। उसके बाद SHG की प्रोफाईल बनाना बताया गया व SHG की प्रोफाईल भरना, सदस्य की प्रोफाईल भरना, SHG को सत्यापित करना, यही प्रक्रिया ग्राम संगठन व CLF (cluster Level Federation) के बारे में भी बताई गई।
यह प्रशिक्षण NIRD हैदराबाद द्वारा चयनित NCRP. (National Community Resourcee Person) शोमा देवी द्वारा दिया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला में खण्ड विकास अधिकारी रमेश शर्मा व महिला समाज शिक्षा आयोजिका इन्दिरा जोशी व एम0 आईएस कार्यालय सहायक दीना वर्मा भी मौजूद रहे।