



पच्छाद ब्लॉक के जॉन नम्बर 2 से भूपेंद्र भंडारी व जॉन नम्बर 3 से श्याम गौतम को प्रतिनिधि चुना गया
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
दी हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शिमला के पच्छाद ब्लॉक से 3 डेलीगेट का चुनाव चुनाव अधिकारी रमेश शर्मा बीडीओ पच्छाद की अध्यक्षता में ब्लॉक कार्यालय पच्छाद में सम्पन्न हुआ जिसमें पच्छाद ब्लॉक के बीडीसी चेयरमैन सुरेंदर नेहरू व कृषि विपणन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बलदेव भंडारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
चुनाव में जॉन नम्बर 1 से किसी भी प्रतिनिधि ने भाग नहीँ लिया।इस कारण जॉन नम्बर 1 का चुनाव नहीं हो सका। जॉन नम्बर 2 से भूपेंद्र भंडारी को प्रतिनिधि चुना गया जबकि जबकि जॉन नम्बर 3 से श्याम गौतम को प्रतिनिधि चुना गया। इन दोनों प्रतिनिधि का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ। चुनाव में सहकारी सभाओं की और से बलदेव भंडारी,तारा दत शर्मा,नारायण दत्त शर्मा,सुभाष ठाकुर,सुरेंदर सिंह,राजेन्द्र भंडारी ने भाग लिया।
सहकारी विभाग की और से रोहित ठाकुर,अरुण कुमार ने भाग लिया।ग्राम पंचायत सराहां के उप प्रधान नरेंद्र गोसाई सहित कई लोग मौजूद थे।