



समाचार दृष्टि ब्यूरो /सराहां
उपमंडल पच्छाद की धरोटी पंचायत में वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जन धन से जन सुरक्षा संतृप्ति अभियान का आयोजन किया गया। यह एक दिवसीय शिविर हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की शाखा सराहां द्वारा लगाया गया।
शिविर में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के कार्यालय सहायक हनीश शर्मा द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना समेत बैंक की सभी प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी।
इस मौके पर धरोटी पंचायत की प्रधान कमलेश शर्मा समेत पंचायत के सभी पदाधिकारी तथा दर्जनों लोगों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली।