



कॉलेज के पूर्व संस्थापक प्राचार्य डॉ इंद्रजीत सिंह रहे मुख्यातिथि
राजकीय महाविद्यालय नाहन की प्राचार्य डॉ वीणा राठौर ने राजकीय महाविद्यालय सराहाँ के तृत्या वर्ष के छात्रों के लिए 5100-5100 रु0 की छात्रवृत्ति शुरू करने की घोषणा
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
राजकीय महाविद्यालय सराहाँ में आज पांचवां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि संस्थापक एवं पूर्व प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय सराहाँ डॉ इन्द्रजीत सिंह ने शिरकत की। इस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का मुख्यातिथि ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने जब इस कॉलेज की शुरुआत की थी तब उनके पास ब्वाय स्कूल के तीन कमरे थे,ओर बच्चे दरी पर बैठकर पढ़ते थे। लेकिन धीरे धीरे संसाधन जुटते गए और कॉलेज स्कूल के कमरों में चलता रहा। उन्होंने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी है कि सभी बच्चे बहुमंजिला बिल्डिंग ओर कईं सुविधाओं से सुसज्जित कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने सभी उपस्थित विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी अपने जीवन मे आगे बढ़ने के लिए मेहनत करें।
इससे पूर्व प्राचार्य हेमंत कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और महाविद्यालय कि वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया तथा छात्र छात्राओं ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति से सभी का खूब मनोरंजन किया।
इस समारोह के अवसर पर मुख्यातिथि ने मेदावी छात्र छात्राओं को पुरष्कार वितरित किये। वहीँ इस मौके पर राजकीय महाविद्यालय नाहन की प्राचार्य डॉ वीणा राठौर ने राजकीय महाविद्यालय सराहाँ के तृत्या वर्ष के छात्रों के लिए 5100-5100 रु0 की छात्रवृत्ति शुरू करने की घोषणा की।
इस अवसर पर प्रोफेसर राजनितिक शास्त्र डॉ उर्वर्शी चौहान राजकीय महाविद्यालय नाहन,पूर्व पिटीए अध्यक्ष सोम दत्त ठाकुर, पूर्व पिटीए अध्यक्ष आरडी पराशर, वर्तमान पिटीए अध्यक्ष राजेश जिंदल, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार समेत कई गणमान्य लोग मोजूद रहे।