



लुटेरों ने बैंक कर्मी की कनपटी पर पिस्टल लगाकर लॉकर में रखे 1,78,000 के लगभग हार्ड कैश लुटा
समाचार दृष्टि ब्यूरो/नाहन
जिला सिरमौर की ज्योति कोऑपरेटिव सोसायटी बैंक शाखा काला अंब में लुटेरों ने दिन दहाड़े डाका डाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना करीब पौने 4:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। यह शाखा काला अंब त्रिलोकपुर रोड गली में स्थित है जहाँ आज तीन नकाबपोश लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि तीन नकाबपोश बदमाश पिस्टल से लैस होकर बैंक में धमक गए।
जानकारी के अनुसार बैंक में घटना के दौरान केवल दो ही कर्मचारी मौजूद थे। लुटेरों ने बैंक कर्मी के कनपटी पर पिस्टल लगाकर लॉकर में रखे 1,78,000 के लगभग हार्ड कैश को लूट लिया है। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों डकैत मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद काला अंब क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
इस घटना की जानकारी काला अंब थाना को दी गई। काला अंब थाना इंचार्ज मोहर सिंह का कहना है कि उन्होंने पुलिस पार्टी को घटनास्थल पर भेज दिया है। अभी उनके पास पूरी जानकारी नहीं आई है। बैंक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लूट के पैसों में आज की गई कलेक्शन भी शामिल थी।
बता दें कि यह शाखा एक घर के ऊपर खोली गई है जिसमे केवल 2 ही कर्मचारी नियुक्त हैं। इस घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी भी शुरू कर दी है।