December 3, 2023 10:43 am

Advertisements

जिला में 10 मई से 16 मई तक मतदाता सूचियाँ निरीक्षण हेतु उपलब्ध-सुमित खिमटा

♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

Samachar Drishti

Samachar Drishti

जिला में  190274 महिला व 207082 पुरुष मतदाताओं सहित कुल 397356 मतदाता पंजीकृत

समाचार दृष्टि ब्यूरो /नाहन

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने जानकारी दी कि जिला में फोटोयुक्त मतदाता सूचि मतदान केन्द्रों के लिए नियुक्त सभी बूथ लेवल अधिकारियों तथा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एस0डी0एम0) के कार्यालयों में जन साधारण के निरीक्षण के लिए 10 मई से 16 मई 2023 तक उपलब्ध रहेगी ।

उन्होंने जिला के सभी पात्र मतदाताओं से आहवान किया कि वे अन्तिम रुप से प्रकाशित मतदाता सूचियों में अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि अपने मतदान केन्द्र के बूथ स्तर अधिकारियों तथा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एस०डी०एम०) के कार्यालय से अवश्य कर लें ताकि आगामी निर्वाचनों के दौरान मतदाता लोकतन्त्र को सुदृढ़ करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस जिला के पाँचों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों, 55-पच्छाद (अ.जा.), 56-नाहन, 57-रेणुकाजी (अ.जा.), 58-पॉवटा साहिब व 59-शिलाई में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 01 अप्रैल, 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर पूर्ण कर लिया गया है तथा फोटोयुक्त मतदाता सूचियाँ 10 मइर्, 2023 को अंतिम रुप से प्रकाशित कर दी गई है ।

 उन्होंने बताया कि अन्तिम रुप से प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के अनुसार अब इस जिला में कुल 397356 मतदाता पंजीकृत हैं जिनमें से 207082 पुरुष मतदाता तथा 190274 महिला मतदाता है।

उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों में कोई भी व्यक्ति अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि इन्टरनेट वेबसाईट  http://www.ceohimachal.nic.in”   में भी कर सकता हैं और यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम इन सूचियों में सम्मिलित होने से रह गया हो या कोई अशुद्धि हो, तो वह सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एस.डी.एम.) के कार्यालय या बूथ लेवल अधिकारी के पास प्रारुप 6, 7 व 8 जो भी समुचित हो पर आवेदन कर सकता है अथवा भारत निर्वाचन आयोग के
NVSP Portal  VHA (Vpter Help Line Mobile App) पर online  भी आवेदन किया जा सकता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
Email
Print

जवाब जरूर दे

देश में अगली सरकार किसकी
  • Add your answer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Live cricket updates