घर से पशु चराने गया था पच्छाद के टिककरी गांव का निवासी महिमा दत्त
देर तक न लौटने पर परिजनों ने की तलाश, जंगल मे मृत मिला 64 वर्षीय व्यक्ति
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
उपमंडल पच्छाद की ग्राम पंचायत सुरला जनोट के लफ्योग टिककरी गांव के एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई है। हालांकि पहले यह चर्चा थी कि मृतक की गिरने से मौत हुई है लेकिन गोली लगने का खुलासा मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। अब यह हादसा कैसे हुआ, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक पच्छाद पुलिस थाना के तहत आने वाले सुरला जनोट पंचायत के लफयोग टिक्करी गांव का 64 वर्षीय महिमा दत्त जंगल में मृत अवस्था में पड़ा मिला था। बताया जा रहा है कि महिमा दत्त जंगल में पशु चराने गया हुआ था।
इस बीच जब वह शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान महिमा दत्त का शव जंगल से बरामद हुआ, जिसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि मृत व्यक्ति के शरीर के एक हिस्से में चोट का निशान था। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया तो गोली लगने से मौत की बात सामने आई। गोली किसने मारी कैसे लगी यह एक जांच का विषय है।
उधर डीएसपी हेड क्वार्टर मीनाक्षी शाह ने इस घटना की पुष्टि की है।