



गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कार्यालय सभागार में आयोजित की बैठक
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
सराहां में इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा यह जानकारी एसडीएम पच्छाद डॉ संजीव धीमान ने कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक के दौरान दी। इस बैठक में पच्छाद पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग के अलावा भूतपूर्व सैनिक के साथ हुई इस बैठक में गणतंत्र दिवस को उच्च स्तर पर आयोजित करने पर चर्चा की गई।
बैठक में सराहां के सरकारी स्कूलों व प्राइवेट स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से देशभक्ति की थीम पर गीत, नाटक व् ग्रुप सांग तैयार करने के लिए अधिकारियों से चर्चा हुई। साथ ही पुलिस, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्काउट्स एंड गाइड के द्वारा परेड की तैयारी को लेकर भी विस्तृत बातचीत की गयी। उन्होंने लोक निर्माण के अधिकारयों को साफ सफाई व्यवस्था के लिए निर्देश दिए।
डॉ संजीव ने कहा कि कार्यक्रम में वरिष्ठ उम्र दराज पूर्व सैनिकों तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्र पर्व है जिसे हम सबको धूमधाम से मनाना चाहिए। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी क्षेत्र वासी इस पर्व को सफल बनाने के लिए सहयोग करें।