
डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराहाँ में छात्रा आश्वी गर्ग 93%अंकों के साथ पहले स्थान पर रही
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा का परिणाम वीरवार 15 मई,2025 को घोषित किया गया । जिसमे डी ए वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराहा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
विद्यालय की छात्रा आश्वी गर्ग 93%अंकों के साथ पहले स्थान पर रही, तथा अदिति शर्मा 92.71% अंको के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया वही यशस अग्रवाल ने 91.7%अंक ले कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। अभय ठाकुर ने मैथ्स में 100/100और अदिति शर्मा ने संस्कृत में 100/100 अंक प्राप्त किए।
स्कूल प्रबंधक मि. विशाल पुंडीर, समस्त शिक्षक गण व स्टाफ ने सभी विद्यार्थियों और उनके अभिवावकों को बधाई दी तथा साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कड़ी मेहनत से आगे बढ़ते रहने को कहा।
ये भी पढ़ें-
Sirmour:नगर पंचायत राजगढ़ के वार्ड नंबर एक के लोगों को आज तक नहीं मिल पाई एम्बुलेंस सड़क की सुविधा
Achievement:कन्या विद्यालय सराहां की राधिका शर्मा ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा मे पाया 9वां स्थान




