
वार्ड के लोगों ने नगर पंचायत उपाध्यक्ष के नेतृत्व में एम्बुलेंस रोड़ की मांग को लेकर एसडीएम राजगढ़ को सौंपा ज्ञापन
समाचार दृष्टि ब्यूरो /राजगढ़ (सिरमौर)

नगर पंचायत राजगढ़ के वार्ड नंबर एक के डीएवी पब्लिक स्कुल के आसपास के लोग आज तक एम्बुलेंस सड़क की सुविधा से वंचित हैं। इस समस्या से जूझ रहे लोग आज एम्बुलेंस सड़क की मांग को लेकर एसडीएम राजगढ़ से मिले और अपनी मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
नगर पंचायत उपाध्यक्ष कपिल ठाकुर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने दिए ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड नंबर एक के डीएवी पब्लिक स्कुल व आसपास के क्षेत्र के लोगों को एम्बुलेंस सड़क तक की सुविधा भी अभी तक नहीं मिल पाई है । जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विशेष कर आपातकालीन स्थिति में समय पर चिकित्सा सुविधा न मिल पाने के कारण गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
वार्ड नम्बर एक की विमला देवी ने बताया की वह घर पर अकेली महिला है। उन्होंने बताया कि उनके पति को दिल का दौरा पड़ा था मगर सड़क सुविधा न होने के कारण वह उन्हें समय से अस्पताल नही तक पहुंच पाई और उनकी घर पर ही मृत्यु हो गयी। इसी तरह निर्मला गाजटा ने भी बताया कि उनके पति किडनी रोग से पीड़ित थे और सड़क न होने के कारण उन्हें मुख्य सड़क तक कुर्सी पर उठा कर लाना पड़ता था। इसके साथ साथ क्षेत्र की अन्य महिलाओं ने भी बताया कि उन्हें कोई भी भारी सामान गैस सिलेंडर या राशन पीठ पर उठा कर ले जाना पड़ता है या फिर मजदूरों को मजदूरी देनी पड़ती है।
उन्होंने कहा कि यदि यहाँ एम्बुलेंस रोड़ का निर्माण हो जाये तो लोगो को बड़ी सुविधा मिल जाएगी । लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया कि जल्द से जल्द आवागमन हेतु एम्बुलेंस सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाए।
उधर एसडीएम राज कुमार ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र के लोगों द्वारा उनको एक ज्ञापन सौंपा गया है इस विषय में वह उचित कार्यवाही करके क्षेत्र के लोगों की समस्या का समाधान करने की कौशिश करेंगे ताकि लोगों को सुविधा मिल सके।
ये भी पढ़ें-
Achievement:कन्या विद्यालय सराहां की राधिका शर्मा ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा मे पाया 9वां स्थान
Himachal:बायोटेक में अमेरिका से पीएचडी कर सिरमौर की होनहार बेटी ने पाया बड़ा मुकाम




