
उपमंडल पच्छाद मुख्यालय सराहां मे 10 करोड़ 70 लाख की लागत से बनेगा पांच मंजिला कोर्ट परिसर भवन
समाचार दृष्टि ब्यूरो / सराहां (सिरमौर)
उपमंडल पच्छाद मुख्यालय सराहां मे 10 करोड़ 70 लाख की लागत से बनने वाले कोर्ट परिसर भवन का शिलान्यास प्रदेश के मुख्य न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। वर्चुअल शिलान्यास करते हुए मुख्य न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया ने कहा कि सिरमौर जिला के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय सराहां में बनने वाले इस कोर्ट परिसर के बनने से लोगों को लाभ मिलेगी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश हंसराज द्वारा वर्चुअल माध्यम से सराहां कोर्ट परिसर भवन कितना मंजिला बनेगा उसकी पूरी रिपोर्ट पड़ी। उन्होंने कहा कि इस पांच मंजिला भवन में हर किस्म की सुविधायें होंगी।
गौर हो कि पुराने कोर्ट परिसर भवन की जगह पर निर्माण कार्य चलने के कारण कोर्ट को पुराने एसडीएम कार्यालय भवन मे चलाया जा रहा है। परंतु अब कोर्ट परिसर भवन के बनने के बाद यह परेशानी खत्म हो जाएगी।
बता दें कि सराहां में अभी कोर्ट परिसर भवन का पर्याप्त भवन न होने के कारण केवल 7 दिन ही कोर्ट चलता है परंतु अब भवन बनने के बाद सराहां में पूरे महीने कोर्ट चलने की संभावना जताई जा रही है इससे कोर्ट में चलने वाले मामले का जल्दी से निपटारा होगा।
इस पांच महिला भवन में ग्राउंड फ्लोर पर जज पार्किंग, डॉक्युमेंट राइडर रूम, स्टेम्प वेंडर, टाइपिस्ट कार्यालय, केंटीन, पेंटरी किचन के अलावा शौचालय का निर्माण किया जाएगा। फर्स्ट फ्लोर में बार रूम, लोअर लाइब्रेरी, रिकॉर्ड रूम,मालखाना, पुलिस रूम, दो लॉकअप व शौचालय का निर्माण किया जाएगा। वहीं दूसरे तीसरे व चौथा फ्लोर में कोर्ट रूम, वेटिंग, पीए रूम, सीसीटीवी रूम, स्टोर रूम, रिकॉर्ड रूम, सुपरीटेंडेंट कार्यालय समेत सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिरमौर हंसराज, कार्यवाहक उपायुक्त सिरमौर एल आर वर्मा, पुलिस अधीक्षक निश्चिन सिंह नेगी, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीक्षण अभियंता अरविंद शर्मा, एसडीएम पच्छाद डॉ प्रियंका चंद्रा समेत सभी विभागों के अधिकारी व सराहां बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार, पंचायत प्रतिनिधि, व्यापार मंडल समेत कई लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें –
Himachal:मुख्यमंत्री ने राज्य में नशे के अवैध कारोबार को ध्वस्त करने के लिए व्यापक अभियान आरम्भ करने के दिए निर्देश
प्रदेश सरकार जनता को पारदर्शी शासन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धः मुख्यमंत्री




