
दुर्घटना की सूचना स्वयं वाहन चालक ने स्थानीय पुलिस को दी, सड़क क्रॉस करते वक्त हुआ हादसा
समाचार दृष्टि ब्यूरो / पांवटा साहिब
उपमंडल पांवटा साहिब में एक महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान पिंकी देवी (35) पत्नी अजय निवासी घुंघलो, सैनवाला, पांवटा साहिब के रूप में हुई है। उधर, माजरा पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला माजरा चौक पर सड़क क्रॉस कर रही थी। इसी बीच वह एक वाहन की चपेट में आ गई। हादसे के दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना स्वयं वाहन चालक ने स्थानीय पुलिस को दी।
आपको बता दें कि वाहन चालक राम प्रसाद निवासी गांव गड खास, डाकघर मलकेहड़, तहसील पालमपुर, जिला कांगडा ने बताया कि जैसे ही वह माजरा चौक से गुजर रहा था तो इसी बीच महिला वाहन की चपेट में आ गई। इस दुखद घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू की।
उधर मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।
ये भी पढ़ें-
Political:नितिन नबीन भारतीय राजनीति के उभरते युवा नेतृत्व, भाजपा को नई ऊर्जा देंगे : सुरेश कश्यप
Himachal:मनाली में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 250 करोड़ से बनेगा मनाली रिवर फ्रंट: मुख्यमंत्री




