
शिलाई में खेलों के माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहन, संजय ठाकुर मेमोरियल प्रतियोगिता के समापन में पहुंचे सुरेश कश्यप
समाचार दृष्टि ब्यूरो / नाहन
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के चांदनी में आयोजित स्वर्गीय संजय ठाकुर मेमोरियल खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर शिलाई विधानसभा के पूर्व विधायक बलदेव तोमर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं और खेल प्रेमियों में भारी उत्साह देखने को मिला।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
समारोह को संबोधित करते हुए सुरेश कश्यप ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के साथ-साथ अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व के गुण विकसित करती हैं। उन्होंने स्व. संजय ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं।
सांसद सुरेश कश्यप ने देश की आर्थिक स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत की आर्थिक विकास दर ने नई ऊँचाइयों को छुआ है। वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में देश की विकास दर 8.2 प्रतिशत रही, जो पिछली दो तिमाहियों की तुलना में उल्लेखनीय रूप से अधिक है।
उन्होंने बताया कि रोजगार के क्षेत्र में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। नवंबर 2025 में बेरोज़गारी दर घटकर 4.7 प्रतिशत रह गई, जो अक्टूबर 2025 के 5.2 प्रतिशत और अप्रैल 2025 के 5.1 प्रतिशत से भी कम है। यह मोदी सरकार की नीतियों का प्रत्यक्ष परिणाम है।
महंगाई पर नियंत्रण को बड़ी उपलब्धि बताते हुए सुरेश कश्यप ने कहा कि जनवरी 2025 में 4.26 प्रतिशत रही सीपीआई मुद्रास्फीति नवंबर 2025 तक घटकर मात्र 0.71 प्रतिशत पर आ गई है, जिससे आम आदमी को बड़ी राहत मिली है।
उन्होंने आगे कहा कि देश का निर्यात लगातार मजबूत हो रहा है। नवंबर 2025 में मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट बढ़कर 38.13 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जबकि जनवरी 2025 में यह 36.43 बिलियन अमेरिकी डॉलर था।
सुरेश कश्यप ने कहा कि ये सभी आंकड़े इस बात का प्रमाण हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो मुमकिन है, जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं।”
ये भी पढ़ें –
Cabinet Decisions:राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 53 पद और विभिन्न श्रेणियों के 121 पद भरने का निर्णय
Himachal:केन्द्र सरकार का मनरेगा समाप्त करने का फैसला जनविरोधी, हिमाचल को होगा नुकसान – मुख्यमंत्री




