
विद्यालय की कक्षा आठवीं की प्रतिभाशाली छात्रा प्रियांशी शर्मा ने जिला स्तरीय रंगोत्सव में आयोजित 2D विजुअल आर्ट स्पर्धा में प्राप्त किया प्रथम स्थान
समाचार दृष्टि ब्यूरो / सराहाँ
कला और सृजनशीलता के क्षेत्र में एक बार फिर पीएम श्री पंडित दुर्गा दत्त राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नारग ने जिले का नाम रोशन किया है। विद्यालय की कक्षा आठवीं की प्रतिभाशाली छात्रा प्रियांशी शर्मा ने जिला स्तरीय रंगोत्सव में आयोजित 2D विजुअल आर्ट स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
इसी कार्यक्रम में नारग कॉम्प्लेक्स के अंतर्गत आने वाले राजकीय माध्यमिक विद्यालय चाकला के विद्यार्थियों (अनुष्का और अंकित ) ने अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करते हुए रंगोली स्पर्धा में प्रथम स्थान हासिल किया। यह प्रतियोगिता बीते शुक्रवार को नाहन में आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय रंगोत्सव के दौरान संपन्न हुई।
अब ये सभी होनहार विद्यार्थी आगामी राज्य स्तरीय रंगोत्सव में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो 6 से 8 नवंबर तक चंबा में आयोजित किया जाएगा।
प्रधानाचार्य रोहित वर्मा एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नीरज पंवर ने विजेता विद्यार्थियों, उनके प्रशिक्षकों कपिल अत्री, तारा और विनोद सहित सभी अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की प्रतिभा, परिश्रम और मार्गदर्शन का परिणाम है। साथ ही उन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बच्चों को अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित कीं और आशा व्यक्त की कि वे सिरमौर का परचम पूरे प्रदेश में लहराएंगे।
ये भी पढ़ें-
Sirmour:विधानसभा उपाध्यक्ष ने 34 लाख से बनने वाले कांसर स्कूल भवन का किया शिलान्यास
आस्था :देवता भूर्शिंग महादेव पालकी में नहीं बल्कि एक कोस पैदल चढ़ाई चढक़र पहुंचते हैं भुरेश्वर मन्दिर




