Advertisements

Himachal:सुखु सरकार के तालाबंदी’ में ही बीत गए 3 साल, नाहन मेडिकल कालेज को शिफ्ट करने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण : बिंदल

♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

नाहन में पत्रकारवार्ता करते भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल
नाहन में पत्रकारवार्ता करते भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल
Picture of Samachar Drishti Media Group

Samachar Drishti Media Group

कहा पिछले 3 साल से नाहन मेडिकल कालेज भवन का निर्माण का काम बंद पड़ा है और अब ताला लगाने का फरमान जारी हो गया है

समाचार दृष्टि ब्यूरो / नाहन

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार नाहन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पर ताला लगाने की पूरी ताकत झोंक रही है। केंद्र की मोदी सरकार ने मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए 261 करोड़ रुपये दिए और 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए 11 मंजिलों में से एक 7 मंजिल का भवन बन भी चुका है। पिछले 3 साल से अस्पताल भवन का निर्माण का काम बंद पड़ा है और अब ताला लगाने का फरमान जारी हो गया है।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
मंगलवार को नाहन में पत्रकारों से बातचीत में डा. बिंदल ने आरोप लगाते हुए कहा कि माता व शिशु अस्पताल निर्माण के लिए केंद्र से मिले 21 करोड़ रुपये और नर्सिंग कॉलेज निर्माण के लिए स्वीकृत 70 करोड़ रुपये पर भी कोई काम नहीं हुआ, जिससे यह पैसा खुर्द-बुर्द हो गया है। नई जगह पर मेडिकल कॉलेज बनाने के कांग्रेस सरकार के फैसले को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज को शिफ्ट करना ही था तो ये फैसला अगर 3 साल पहले ले लिया जाता तो आज तक कई व्यवस्थाएं पूरी होतीं। अब वन विभाग की स्वीकृति कब आएगी? कब जंगल काटा जाएगा? कब तक यहां बिजली, पानी की व्यवस्था होगी? ड्राइंग कब बनेगी? कब तक टेंडर होंगे और कब अस्पताल भवन बनेगी? उन्होंने कहा कि जहां पहले से जमीन, पार्किंग, आवागमन के साधन और कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था है, उसे उजाड़ कर नई जगह बसाने में 1000 करोड़ रुपये तक की जरूरत होगी। उन्होंने इस कदम को नाहन की जनता के साथ अन्याय और खिलवाड़ करार दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार के 3 वर्ष के कार्यकाल में विकास के बजाय ‘तालाबंदी’ हुई है। कालाअंब में भाजपा सरकार द्वारा खोली गई उप-तहसील और 5 पटवार सर्कल (पालियों, जोहड़ों, नागल सुकेती, विक्रमबाग-देवनी और आमवाला-सैनवाला) को केवल इसलिए बंद कर दिया गया, क्योंकि वे भाजपा ने खोले थे। उन्होंने कहा कि इससे सैकड़ों ग्रामीणों को अपने काम करवाने के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं। इस क्षेत्र में खनन माफिया ने नदियों, पहाड़ों, सड़कों और पुलों को खोद डाला है। ये क्षेत्र गंदगी के ढेर में बदल गया है।

उन्होंने कहा कि तीन पीएचसी (पंजाहल, त्रिलोकपुर, सैनवाला-मुबारिकपुर) और एक सीएचसी (भारापुर) में सरकार ने ताले लगा दिए।

बिंदल ने कहा कि डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे थे, लेकिन अब मरीज दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। किसानों और पशुओं के उपचार के लिए खोली गई तीन वैटनरी डिस्पेंसरी (नलका-समालका, देवका-पुडला और क्यारी) पर भी ताला लगा दिया। इतना ही नहीं बरसों से चली आ रही जमटा और धगेड़ा की वैटनरी को भी बंद करवा दिया गया है।यही हाल शिक्षा के क्षेत्र का है। पिछले तीन वर्षों में नाहन विधानसभा क्षेत्र में 5 स्कूल बंद किए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता इसका जवाब देने के लिए तैयार बैठी है।

ये भी पढ़ें-

Himachal : हिमाचल प्रदेश मानव विकास प्रतिवेदन -2025 का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन
Sirmour:उपायुक्त प्रियंका वर्मा द्वारा किया गया पंचायत आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र (पीईआरसी) योजना का शुभारम्भ

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
Email
Print

जवाब जरूर दे

[democracy id="2"]
Advertisements

Live cricket updates

error: Content is protected !!