
हिमालयन स्पोर्टस एवं कल्चर क्लब सराहां द्वारा “खेलेगा युवा नशे से दूर रहेगा युवा” की थीम पर किया जा रहा है दो दिवसीय पच्छाद उत्सव का आयोजन
समाचार दृष्टि ब्यूरो / सराहां (सिरमौर)
हिमालयन स्पोर्टस एवं कल्चर क्लब सराहां द्वारा सराहां में दो दिवसीय पच्छाद उत्सव का आज से शुभारंभ हो गया है। इस दो दिवसीय उत्सव का शुभारंभ एसडीएम पच्छाद डॉ प्रियंका चंद्रा ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया।कार्यक्रम का समापन 31मई को होगा जिसमें बतौर मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह शिरकत करेंगे।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
एसडीएम पच्छाद डॉ प्रियंका चंद्रा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम होने से जहां युवाओं की खेल के प्रति खेल भावना बढ़ेगी वहीं अपने खेल से जौहर दिखाने का अवसर भी प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से जहां शरीर स्वस्थ रहता है वही आगे बढ़ाने का भी अवसर प्राप्त होता है।
उन्होंने कहा कि हिमालयन स्पोर्ट्स व कल्चर क्लब पच्छाद द्वारा इस तरह के आयोजन करके युवाओं के लिए एक संदेश दिया जा रहा है।इसमें युवा बढ़-चढ़कर भाग ले। नगर परिषद राजगढ़ की चेयरमैन ज्योति साहनी ने भी कार्यक्रम की सराहना की ओर कहा कि युवा क्लब सराहनीय कार्य कर रहा है ,,आज के दौर में युवा नशे की ओर ही अग्रसर हो रहा है अगर उन्हें इस धीमे जहर से बचाना है तो इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित होते रहने चाहिए।
बता दें कि 30 व 31 मई को आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय पच्छाद उत्सव में जहां कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हो रही है वहीं 31 मई को महिला कुश्ती व पुरुष कुश्ती भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। क्लब का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति खेल भावना रखने व नशे से दूर रहने को लेकर इस दो दिवसीय पच्छाद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके पर ब्लड डोनेशन केम्प भी लगाया गया जिसमें 40यूनिट ब्लड एकत्र किया गया ।
वहीँ रात्रि के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा जिसमे बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर शिरकत करेंगे। इसके साथ ही रात्रि कार्यक्रम में वर्षा ठाकुर, नरेंद्र नीटू व अजय चौहान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत देंगे।
हिमालयन स्पोर्ट्स व कल्चर क्लब सराहां के अध्यक्ष अभिषेक कोंडल ने बताया कि सराहां में आयोजित पच्छाद उत्सव का आज से शुभारंभ हो गया है इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य युवाओं को नशे से दूर करना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का समापन प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमा दित्य सिंह द्वारा किया जायेगा।
ये भी पढ़ें-
Himachal:तीन दिवसीय एसएफआई का राज्य स्तरीय वैचारिक प्रशिक्षण शिविर शुरू
State:सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के तहत बंजार के शरची में पहुंचे मुख्यमंत्री




