



विधायक रीना कश्यप ने भूमिपूजन कर किया मंदिर का शुभारम्भ, मंदिर निर्माण के लिए 3 लाख की दी सौगात
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
शिरगुल तालाब सराहां के साथ बनने वाले भगवान वामन देव मंदिर का विधायक रीना कश्यप ने विधिवत भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने इस अवसर पर मंदिर निर्माण के लिए 3 लाख की सौगात दी।
विधायक ने कहा कि सराहां बाजार के बीचों बीच बने एतिहासिक तालाब के साथ अब भगवान् वामन देव का भव्य मंदिर बनेगा। उन्होंने कहा कि हर साल यहाँ भगवान वामन देव के नाम पर राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले का आयोजन होता है। परन्तु यहाँ पर भगवान वामन देव जी का मंदिर नही था।
उन्होंने कहा कि मेला कमेटी द्वारा यहाँ भगवान् का मन्दिर निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है जिसके लिए सभी पच्छादवासी बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण से जहाँ सराहां कि सुन्दरता बढेगी वहीं आस्था केंद्र यह मेला भी सोभायमान होगा।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र नेहरू, तहसीलदार पच्छाद विपिन वर्मा, नरेंद्र गोसाईं, कुलदीप कश्यप, सुशिल गर्ग, बीडीसी सदस्य चमन कश्यप सहित कई गणमान्य लोग मोजूद रहे।