



मंगलवार को गंभीर हालत के चलते कर दिया था रैफर
बीते रविवार को सराहां अस्पताल में हुआ था भर्ती,
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
उपमंडल पच्छाद के सराहां में जलजनित पीलिया रोग लगातार बढ़ता जा रहा है। आज इस रोग से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सराहां निवासी कुलदीप को रविवार को सराहां के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मंगलवार को जब उसकी तबीयत ज्यादा खराब हुई तो डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया।
बता दें कि बच्चे की आकस्मिक मृत्यु से परिजनों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। भाई शिव कुमार ने बताया कि सराहां अस्पताल से रैफर करने पर वे उसे एमएमयू सुल्तानपुर ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसकी जांच की ओर मरीज को आईजीएमसी या पीजीआई ले जाने की सलाह दी।परिजन मरीज को पीजीआई ले गए। जहां आज तड़के उसने दम तोड़ दिया।
सराहां में दूषित जल के सेवन से पीलिया का ब्लास्ट हुआ है। बहुत से लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। विशेषकर बच्चों को यह अपनी गिरफ्त में ले रहा है। अस्पताल में भर्ती मरीज ठीक होने में नहीं आ रहे हैं। नतीजतन अधिकतर मरीज बाहरी अस्पतालों का रुख कर रहे हैं।
मीडिया ने मामला उठाया तो जलशक्ति विभाग हरकत में आया और आनन फानन में सफाई अभियान चलाकर पानी के सैंपल करवा दिए। जबकि बीमारी के कारणों का सही से पता लगाने के लिए सफाई से पहले पेयजल की सैंपलिंग होनी चाहिए थी।
बीएमओ सराहां डॉ संदीप शर्मा ने कहा कि मरीज अस्पताल में भर्ती हुआ था लेकिन सिर में चोट के चलते उसे रैफर कर दिया था। उसकी मृत्यु की वजह जानने के लिए डेथ हिस्ट्री को स्टडी करना होगा।
बीएमओ का कहना है कि सराहां क्षेत्र में पीलिया रोग के बढ़ते मामलों के चलते दो बार स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर चुकी है।
सराहां बाजार में फूड इंस्पेक्टर ने भी खाद्य वस्तुओं की जांच की है। अस्पताल में दवाइयां न मिलने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि सोमवार से पीलिया मरीजों को अस्पताल से दवाइयां मिलेंगी।