



नैना टिक्कर में बताएं प्राकृतिक आपदा से बचने के उपाय और आग को बुझाने के तरीकों से भी बच्चों को करवाया अवगत
समाचार दृष्टि ब्यूरो/नैना टिक्कर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैना टिक्कर में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियों को प्राकृतिक आपदाओं से बचने के उपाय बताए गए। जिसमें भूकंप ,पहाड़ों का टूटना, बाढ़ तथा जंगलों में लगी आग इत्यादि प्राकृतिक आपदाओं से कैसे बचा जा सकता है इत्यादि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। यही नहीं आग कितने प्रकार की होती है तथा उसे किन-किन तरीकों से बुझाया जा सकता है इत्यादि बातों से भी विद्यार्थियों को स्कूल स्टाफ द्वारा अवगत करवाया गया।
उन्होंने बताया कि आग मुख्यतः चार प्रकार की होती है सॉलिड फायर ,लिक्विड फायर, गैस फायर या मेटल फायर। इस तरह विभिन्न प्रकार की आग को बुझाने के लिए विभिन्न प्रकार के सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है । जिसमें वाटर टाइप फायर एक्सटिंग्विशर ,फोम टाइप फायर एक्सटिंग्विशर,सोडा वाटर टाइप फायर एक्सटिंग्विशर, कार्बन डाइऑक्साइड एक्सटिंग्विशर,ड्राई केमिकल पाउडर टाइप फायर एक्सटिंग्विशर इत्यादि सिलेंडर मुख्यतः यूज किए जाते हैं तथा इन्हीं सिलेंडरों की मदद से स्कूल स्टाफ द्वारा प्रैक्टिकल कर बच्चों को आग पर नियंत्रण करना सिखाया गया तथा स्कूल के अलग-अलग हिस्से में इन सिलेंडरों को रखा गया ताकि किसी भी आपदा के आने से समय पर इन सिलेंडरों का उपयोग किया जा सके ।