



भाजपा गलत फैसलों का विरोध करती है और करती रहेगी, बिजली बोर्ड के दफ्तर बंद होने पर जाएंगे कोर्ट- पूर्व मुख्यमंत्री
समाचार दृष्टि ब्यूरो/शिमला
भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा की हिमाचल की सुक्खू सरकार द्वारा बिजली बोर्ड के अनेकों दफ्तरो को बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि लगभग 10 इलेक्ट्रिकल डिवीजन, 6 ऑपरेशन सर्किल और 17 सब डिवीजनो को डिनोटिफाई किया गया है जिसका भाजपा कड़ा विरोध करती है। एक-एक करके सभी संस्थानों को बंद किए जाने के राज्य सरकार के फैसले पूर्ण रूप से सरकार का तानाशाही व्यवहार दिखता है।
जयराम ने कहा की यह सभी डिवीजन और सब डिवीजन उचित रूप से खोली गई थी जिसमे बोर्ड की बैठक और स्वीकृति एवं सरकार की सभी परमिशने ली गई थी। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार का यह रिवैया बेहद दुखदायी है।
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इन सभी निर्णयों का भाजपा विरोध करती है और करेगी, इसके खिलाफ हम कोर्ट भी जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है और हमारी सरकार द्वारा जितने भी जनहित के निर्णय लिए थे उस पर राजनीति कर रही है।