



प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम में उपमंडल पच्छाद कि 12 ग्राम पंचायतों कि 13 शिकायतें, 37 नामांतरण, 6 प्रमाणपत्र तथा 3 किये पंजीकरण – एसडीएम
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
प्रदेश सरकार द्वारा चलाये गए प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम के तहत आज उपमंडल पच्छाद के जयहर व् नारग में क्रमश 6-6 पंचायतों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसडीएम पच्छाद डॉ संजीव धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज इस कार्यक्रम के अंतर्गत 12 ग्राम पंचायतों को कवर किया गया। जिसमे जयहर व् नारग में प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे जयहर में यहं कार्यक्रम किया गया जिसमे क्षेत्र की 6 ग्राम पंचायतों ने भाग लिया। इसमें सरकारी कार्यक्रम और योजनाओं के बारे में जागरूकता किया गया। उन्होंने बताया कि यहाँ लगभग 8 शिकायतें प्राप्त हुई जिनका समाधान कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विभागों के सहयोग से किया गया। वहीँ 25 नामांतरण भी मौके पर ही किये गए।
डॉ धीमान ने बताया कि दोपहर बाद नारग में शिविर आयोजित किया गया। इसमें जल शक्ति विभाग से संबंधित 5 शिकायतें प्राप्त हुई हैं और विभाग को इस मुद्दे को हल करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि यहाँ 12 नामांतरण भी किए गए और 6 प्रमाण पत्र के साथ-साथ 3 पंजीकरण भी किए गए। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे जिन्होंने अपनी अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी जनता के सामने प्रस्तुत की।
इस अवसर पर सभी 12 पंचायतों के प्रधान, उप प्रधान व् वार्ड सदस्य समेत क्षेत्र के लोग मोजूद रहे।