
सांसद सुरेश कश्यप ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर खड़ापथर टनल निर्माण की उठाई मांग
समाचार दृष्टि ब्यूरो/शिमला
हिमाचल प्रदेश शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से भेंट कर खड़ापथर टनल के निर्माण की मांग को मजबूती से उठाया।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
कश्यप ने कहा कि यह सुरंग न केवल यात्रा को सुगम बनाएगी बल्कि सेब उत्पादकों, पर्यटन और क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए भी मील का पत्थर साबित होगी। खड़ापथर सुरंग जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र के लाखों किसानों और बागेबानों के लिए अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सड़क मार्ग कठिन भू-भाग, भारी बर्फबारी और तीव्र मोड़ों के कारण अत्याधिक जोखिम भरा है। यदि इस सुरंग का निर्माण किया जाता है, तो यात्रा समय 40 फीसदी तक कम होगा, जिससे सेब व अन्य बागबानी उत्पादों को समय पर बाजारों तक पहुंचाया जा सकेगा। इसके साथ ही यह सुरंग पर्यटन को भी बढ़ावा देगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगी।
ये भी पढ़ें-
Sirmour News: युवाओं को स्वरोजगार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है यूको आरसेटी-उपायुक्त
Political News: माफिया राज के विरुद्ध विशाल प्रदर्शन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में अद्भुत जोश : बिंदल




