
ब्वॉय सीनियर सेकण्डरी स्कूल सराहाँ ग्राउंड में सीनियर महिला तथा पुरुष वर्ग टी – 10 टेनिस क्रिकेट राज्यस्तरीय टीम के लिए रखा गया है ट्रायल
समाचार दृष्टि ब्यूरो / सराहाँ
सीनियर महिला तथा पुरुष वर्ग में हिमालयन टी – 10 टेनिस क्रिकेट हिमाचल प्रदेश टीम का चयन 14 सितंबर को सराहाँ के ब्वॉय सीनियर सेकण्डरी स्कूल ग्राउंड में होगा।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
सिरमौर टी 10 क्रिकेट एसोसियेशन जिला सिरमौर के अध्यक्ष देवराज पुंडीर ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 सितंबर 2025 को सराहाँ के ब्वॉय सीनियर सेकण्डरी स्कूल ग्राउंड में सीनियर महिला तथा पुरुष वर्ग टी 10 टेनिस क्रिकेट राज्यस्तरीय टीम के लिए ट्रायल रखा गया है। उन्होंने बताया कि एसोसिएश द्वारा ट्रायल फीस 300 रुपए रखी गई है।
पुंडीर ने बताया कि चयन प्रक्रिया सिरमौर एसोसियेशन की देखरेख में की जाएगी। चयनित टीम गुजरात में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी।
देवराज पुंडीर ने सभी इच्छुक खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा कि 14 सितंबर रविवार को सुबह 9 बजे सराहाँ स्कूल ग्राउंड में पहुंचे।
ये भी पढ़ें-
Achievement:पच्छाद के शारीरिक शिक्षक यशवंत सिंह विश्व ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व
Sirmour:जिला सिरमौर में मानसून के कारण लगभग 230 करोड़ रुपये का नुकसान – हर्षवर्धन चौहान
मिसाल -ग्रामीणों ने मिलकर सुधारी 6 किलोमीटर पंजपीर से धमेेशा सड़क की हालत




