
स्थापना दिवस के अवसर पर रोजगार मेला, फ्री हैल्थ कैंप व आधार शिविर तथा पौध रोपण कार्यक्रम हुए आयोजित
समाचार दृष्टि ब्यूरो / सराहाँ (सिरमौर)
यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद चैप्टर द्वारा आज अपना चौथा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद के अध्यक्ष संजय राजन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। सबसे पहले शहीद स्मारक संराहा में एक पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। एसोशिएशन की ओर से सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया तथा सभी को मैडल व टोपी देकर सम्मानित किया।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
इस अवसर पर हैल्थ केंप का शुभारंभ नैशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट के उपाध्यक्ष डॉ रणेश राणा व रोजगार मेले का शुभारंभ समाज सेवी विजय शर्मा तथा आधार कार्ड सुधार शिविर का शुभारंभ भाजपा मंडल पच्छाद के अध्यक्ष नरेंद्र गोसाईं द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर कुश्ती ग्राउंड सराहां में मेगा इवेंट आयोजित किए गए, जिसमें लघु उद्योग संघ, फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्री, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज सराहां की प्लेसमेंट एंड कैरियर काउंसलिंग सेल और स्थानीय उप-रोजगार केंद्र सराहां के सहयोग से रोजगार मेला लगाया गया। इस मेले में अलग अलग क्षेत्रों से आए लगभग पांच दर्जन युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया।
इस रोजगार मेले में एक दर्जन के करीब कंपनियों और प्लेसमेंट सेल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने करियर के लिए नए अवसरों की तलाश की। इसके अलावा श्री सत्य साई ग्रुप के नाहन स्थित अस्पताल के सहयोग से एक चिकित्सा और स्वास्थ्य परामर्श कैंप का आयोजन किया गया। इस केम्प में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया। इस शिविर में लगभग 90 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।

इस अवसर पर आधार सुधार और अपडेट कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने अपने आधार कार्ड संबंधी कार्यों को पूरा किया। इस मौके पर डिग्री कॉलेज के रोवर क्लब के साथ मिलकर पौधरोपण कार्यक्रम भी किया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाई गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तन पान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य परिवेक्षक नरेश परमार ने मोजूद लोंगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रसव के आधे घंटे बाद का दूध शिशु को जरुर पिलाना चाहिए इससे बच्चे में पोषण की कमी नही आती साथ ही शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढती है।
कार्यक्रम में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रणेश राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और अपने संबोधन में यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद चैप्टर के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में डॉ कश्मीर सिंह ने उपस्थित युवाओं को केरियर काउंसलिंग बारे व राजीव कांसल द्वारा बद्वी बरोटीवाला नालागढ़ में निजी क्षेत्र में रोजगार बारे विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर डिग्री कालेज सराहाँ के स्काउट एंड गाईड के वालेंटियरस को मुख्यातिथि द्वारा सर्टिफिकेट भी वितरित किये गए।
वहीँ यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद चैप्टर के अध्यक्ष संजय राजन ने बताया कि एसोसिएशन में अलग-अलग क्षेत्र से सेवानिवृत्त लोग इसके सदस्य हैं। इसका उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों को आम जनमानस तक पहुंचाने में सहयोग करना और सामाजिक कार्य करना है। यह एसोसिएशन पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर थीम के तहत तीन पीढ़ियों के साथ मिलकर अपने अनुभव साझा करते हुए कार्य कर रही है।
इस मौका पर जिला परिषद सदस्य नीलम शर्मा, अधिवक्ता अरुणा शर्मा एसोसिएशन के सदस्य इंद्र दत ,प्रीतपाल ,मदन स्वरुप , श्याम लाल, वीरेंद्र अत्री भुवनेश्वर दत इसके साथ साथ लघु उद्योग संघ के राजीव कांसल, कश्मीर सिंह ,विचित्र पटियाल ,डिंपल परमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें-
Sirmour: स्त्रोन देवता शनोल मेला पाब में रोहतक के सोमवीर ने बड़ी और नोनू पहलवान ने जीती छोटी माली
Sirmour : यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद के स्थापना दिवस पर 6 अगस्त को आयोजित होगा रोजगार मेला




