

मेले के समापन पर भारी बारिश के बीच हजारों की संख्या में दर्शकों ने देखा कुश्ती दंगल

समाचार दृष्टि ब्यूरो / सराहाँ (सिरमौर)
राज्यस्तरीय श्रीवामन द्वादशी मेला सराहां के तीसरे दिन भारी बारिश के बीच हजारों की संख्या में दर्शकों ने कुश्ती का दंगल देखा। कुश्ती के दंगल में का फाइनल मुकाबला सोलन की प्रेरणा तथा सिरमौर के राजगढ़ की राधा के बीच हुआ। इस कड़े मुकाबले में सोलन की प्रेरणा महिला कुश्ती की माली विजेता बनी।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
जबकि पुरुष कुश्ती का फाइनल मुकाबला हरियाणा राज्य के इसराना के रोहित तथा चंडीगढ़ के नोनू पहलवान के बीच हुआ। 17 मिनट तक चले इस फाइनल मुकाबले में हरियाणा के रोहित पहलवान माली के विजेता बने।
मेले के समापन समारोह में जिला सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार तथा पुलिस विभाग द्वारा नशा कारोबारियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि लोग नशे के कारोबारियों की जानकारी पुलिस को दें, ताकि उन पर सख्त कार्रवाही की जा सके।
एसडीएम पच्छाद एवं सदस्य सचिव श्रीवामन द्वादशी मेला सराहां डॉ प्रियंका चद्रां ने मुख्य अतिथि तथा अन्य विशिष्ठ अतिथियों को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डीएसपी विद्या चंद नेगी, तहसीलदार पच्छाद प्रवीण कुमार, नायब तहसीलदार रहीश अहमद व सीडीपीओ पच्छाद दीपक चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें-
Sirmour:प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत गांव कोलर आदर्श सौर ग्राम चयनित-उपायुक्त
Sirmour:सुप्रसिद्ध गायक दलीप सिरमौर के नाम रही राज्य स्तरीय श्रीवामन द्वादशी सराहां मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या




