
पेंशनर्स एसोसिएशन ने सरकार से शीघ्र इन बिलों का भुगतान करने का किया अनुरोध
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
पेंशनर्स एसोसिएशन पच्छाद यूनिट की मासिक बैठक अध्यक्ष नरेश दत्त शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस मासिक बैठक में 42 सदस्यों ने भाग लिया।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने जीवन प्रमाण पत्र भर कर कोषागार में जमा करवाए। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने ने 1/1/2016,से संशोधित वेतनमान का बकाया भुगतान न होने पर गहरा रोष प्रकट किया गया। यही नहीं बैठक में इस पर गहन चर्चा की गयी कि मेडिकल बिलों के लम्बित भुगतान अभी तक नही हुए हैं।
पेंशनर्स एसोसिएशन ने सरकार से शीघ्र इन बिलों का भुगतान करने का अनुरोध किया गया। इसके अलावा डी ए एरियर का बकाया भुगतान भी लम्बित है जिसे जारी करने बारे सरकार से अनुरोध किया गया`। बैठक में प्रमोद गौतम, सुरेश कुमार, जगमोहन सिंह, अमर सिंह ठाकुर, सोम दत्त, रामस्वरूप, हितेंद्र सिंह, नरेश जैसल, चंद्रमोहन, इंदर दत्त, प्रेम सिंह, आत्मा राम, रतनलाल आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े –
Suspended:उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
हादसा :राजगढ़ के कोटली में भूस्खलन से पेट्रोल पंप को भारी नुकसान, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं




