
सराहां-चंडीगढ़ सड़क हाल ही में हुई भारी बारिश से महल प्रितनगर के पास बुरी तरह हो गई थी बंद
समाचार दृष्टि ब्यूरो / सराहां
पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में हुई भारी बारिश के चलते सराहां-चंडीगढ़ सड़क महल प्रितनगर के पास बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। यह सड़क पिछले 15 दिनों से पूरी तरह बंद है, जिससे क्षेत्र की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक रीना कश्यप ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया और संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
विधायक ने इस दौरान अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन पर नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि घिन्नीघाड़ क्षेत्र की छह पंचायतों की यह सड़क लाइफलाइन है, लेकिन विभाग की लापरवाही जनता के साथ एक क्रूर मज़ाक है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासनिक टीमें मौके तक नहीं पहुँची हैं, जो अत्यंत चिंताजनक है।
बहाली कार्य में तेजी लाने के निर्देश
विधायक रीना कश्यप ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क की मरम्मत व पुनः बहाली का कार्य तुरंत प्रारंभ किया जाए, ताकि आवागमन सामान्य हो सके और स्थानीय लोगों को राहत मिले।
अन्य सड़कें भी बुरी स्थिति में
रीना कश्यप ने यह भी जानकारी दी कि क्षेत्र की अन्य सड़कें, जैसे कि ढंगयार-नैनाटिक्कर सड़क और डूगाघाट-किलाक्लांच सड़क भी क्षतिग्रस्त हैं और अभी तक यातायात के योग्य नहीं हो पाई हैं। उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि इन सड़कों को भी शीघ्र खोला जाए।
स्थानीय लोगों ने रखी समस्याएँ
निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ वरिष्ठ नेता बलदेव भंडारी, पंचायत प्रधान याद राम शर्मा, सुरेन्द्र सिंह चौहान, प्रेम सिंह ठाकुर, बलबीर सिंह, शूरवीर सिंह, गोविंद पराशर सहित दर्जनों स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने सड़क बंद होने से हो रही समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा।
ये भी पढ़ें-
Himachal : केंद्र की मदद प्रदेश को 10000 करोड़ से अधिक, सही प्रकार से खर्च करें कांग्रेस सरकार : कश्यप
Sports:हिमालयन टी – 10 टेनिस क्रिकेट हिमाचल प्रदेश सीनियर महिला तथा पुरुष वर्ग टीम का 14 सितंबर को होगा चयन




