
सराहां में “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” के तहत विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
स्वास्थ्य शिविर में बतौर मुख्यातिथि सांसद सुरेश कश्यप ने की शिरकत
समाचार दृष्टि ब्यूरो / सराहाँ
जिला सिरमौर के नागरिक चिकित्सालय सराहां में “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” कार्यक्रम के तहत एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद सुरेश कश्यप द्वारा किया गया।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजन
सांसद सुरेश कश्यप ने इस अवसर पर कहा कि यह आयोजन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे “सेवा पखवाड़ा” (17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक) के तहत किया गया है। उन्होंने “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” के नारे को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े में स्वास्थ्य के साथ-साथ स्वच्छता जैसे विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
230 लोगों की स्वास्थ्य जाँच, 17 ने किया रक्तदान
इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 230 लोगों की स्वास्थ्य जाँच की गई। इसके साथ ही, एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 17 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर इस पुण्य कार्य में अपना योगदान दिया। लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी सरकारी कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारियाँ उपलब्ध कराई गईं।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति
इस शिविर में विभिन्न रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया जिसमे, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ ललित महाजन, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश, औषधि विशेषज्ञ डॉ अनिकेता जो कि विशेष रूप से DYSPGMC नाहन से उपस्थित रहे एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अस्मिता नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ उपस्थित रही जिन्होंने लोंगों की जाँच की व् उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी नसे भी अवगत कराया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला सिरमौर डॉ. राकेश प्रताप भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठाएँ और “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” कार्यक्रम के अंतर्गत अपने निकटतम स्वास्थ्य संस्थान में जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लें।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुनीत शर्मा ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम उनके खंड में नागरिक चिकित्सालय सराहां के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चलोग तथा खंड के सभी 8 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 10 स्वास्थ्य उप-केन्द्रों में भी आयोजित किया जा रहा है।
इस सफल आयोजन में डॉ. उपासना शर्मा (खंड चिकित्सा अधिकारी राजगढ़), वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह भंडारी, प्रकाश भाटिया, नरेंद्र गोसाईं, और सुरेन्द्र चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-
GoodNews:40 दिनों बाद मिली राहत: ‘मेहल ढांग’ के पास बंद सराहां-चंडीगढ़ सड़क छोटे वाहनों के लिए खुली
Sirmour:उपायुक्त ने बैंकों को जिला के दूर दराज क्षेत्रों में वित्तीय जागरूकता शिविर लगाने के दिए निर्देश




